दे दो ऐसा वर मुझे मैं गाता ही रहूँ माता भक्ति गीत

दे दो ऐसा वर मुझे मैं गाता ही रहूँ माता भक्ति गीत

(मुखड़ा)
दे दो ऐसा वर मुझे, मैं गाता ही रहूँ,
जिंदगी भर तुझको माँ, रिझाता ही रहूँ।
होंठों पे, ओ मैया, सिर्फ तेरा नाम हो,
दिन हो चाहे रात, मैया, सुबह-शाम हो।
दे दो ऐसा वर मुझे, मैं गाता ही रहूँ,
जिंदगी भर तुझको माँ, रिझाता ही रहूँ।।

(अंतरा 1)
तेरी कृपा की माँ जरूरत है,
तू ही ममता की मैया मूरत है।
छाँव तेरे आँचल की पाता मैं रहूँ,
कुछ न कुछ मैं भी गुनगुनाता रहूँ।
दे दो ऐसा वर मुझे, मैं गाता ही रहूँ,
जिंदगी भर तुझको माँ, रिझाता ही रहूँ।।

(अंतरा 2)
तूने कितनों को मैया तारा है,
मैंने भी माँ तुझे पुकारा है।
तुझको सब पता है, मैया, ज्यादा क्या कहूँ,
तू बुलाती रहना, और मैं आता रहूँ।
दे दो ऐसा वर मुझे, मैं गाता ही रहूँ,
जिंदगी भर तुझको माँ, रिझाता ही रहूँ।।

(अंतरा 3)
‘राजा’ को माँ तेरा सहारा है,
तेरी कृपा से ही गुजारा है।
साथ रहना, इससे ज्यादा कुछ भी न कहूँ,
राखे मैया जैसे भी तू, वैसे ही रहूँ।
दे दो ऐसा वर मुझे, मैं गाता ही रहूँ,
जिंदगी भर तुझको माँ, रिझाता ही रहूँ।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
दे दो ऐसा वर मुझे, मैं गाता ही रहूँ,
जिंदगी भर तुझको माँ, रिझाता ही रहूँ।
होंठों पे, ओ मैया, सिर्फ तेरा नाम हो,
दिन हो चाहे रात, मैया, सुबह-शाम हो।
दे दो ऐसा वर मुझे, मैं गाता ही रहूँ,
जिंदगी भर तुझको माँ, रिझाता ही रहूँ।।
 


सबके दिल की बात होठो पे मैया तेरा नाम हो || GOPAL DALMIA || MATA RANI BHAJAN
Next Post Previous Post