बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी

बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला भजन

बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला  Bihari Mera Chail Chabila Lyrics

नैनो से नैना मिलाये, चुपके से चित को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला, बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,

यमुना के तीरे तीरे मुरली बजाये धीरे,
नन्द का दुलारा सखी टेडी टांग वारो री,
यमुना के तीरे तीरे मुरली बजाये धीरे,
नन्द का दुलारा सखी टेडी टांग वारो री,
खड़ा मंद मंद मुस्काये, चुप के से चित को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,

नैन है नशीले, भोंहे तिरछी कटारी है,
मोर मुकुट शीश घुंघराले बाल री,
नैन है नशीले, भोंहे तिरछी कटारी है,
मोर मुकुट शीश घुंघराले बाल री,
पीला पटका फहराये,  चुप के से चित को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,

सावला सलोना रूप प्रस का है सागर,
वरनन करते करते रसना भी हारे;
कर कर के इशारे बुलाये, चुप के से चित को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,

अमर बिहारी मेरो अटल सुहाग री,
कैसे सरहाना करू गोपाली के भाग की,
अमर बिहारी मेरो अटल सुहाग री,
कैसे सरहाना करू गोपाली के भाग की,
सब को पागल कर जाए चुप के से चित को चुराए ,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,
 


नैना से नैना मिलाये [ Beautiful Shyam Baba Bhajan ] Sakshi Shyama Dasi
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post