ढूंढे कोई दुनिया में पाताल चला जाये, तुमसा हसीन साथी वो ढूंड नही पाये, सच्चे भगतो का तू तो है यार सांवरे, नही तुझसा मैंने देखा दिलदार सांवरे, तेरे चरणों में रहता है.....
जिनके दिलो में बाबा तेरे नाम की धड़कन, बनके मयूरा नाचे नाचे उसका तन मन, है सरगम प्रेम की तू झंकार संवारे, नही तुझसा मैंने देखा दिलदार सांवरे, तेरे चरणों में रहता है.....
जोबन तेरी सुनी है हर कोई दीवाना, चोखानी के होठो पे तेरा ही तराना, हमसे न छुटे तेरा दरबार संवारे, नही तुझसा मैंने देखा दिलदार सांवरे, तेरे चरणों में रहता है.....