येशु तू कितना भला है सांग लिरिक्स

येशु तू कितना भला है सांग लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

जैसा भी हूं, मैं चाहे जहां भी हूं
एक बात दिल से भूला मैं न पाऊंगा

मेरे दुखों में खुशियों में
हर दिन तू ही भला है
और यही मेरी आजादी का गाना है
ओ …….. ओ ….. ओ …….
ओह मेरे प्यारे येशु तू कितना भला है –(4)

अपना वो प्रेम क्रूस पर दिखा दीया
अब तेरा मन मेरे लिए घर बना
रात हो या दिन होवे
मेरी जिंदगी में हर पल
तेरी आशा और शांति राज्य करे
ओ …… ओ ……. ओ ……
ओ मेरे प्यारे येशु तू कितना भला है –(4)

तू भला है –(2)
तू भला है, हर एक दिन
तू भला है –(2)
तू भला है, हर एक दिन
तू भला है, (जीवन भी)
तू भला है, (ताकत भी)
तू भला है, हर एक दिन (येशु तू ही है)
ओह मेरे प्यारे येशु तू कितना भला है –(4)

तू कितना भला है
तू कितना भला है, हर एक दिन
तू कितना अच्छा है, हर एक दिन अच्छा है
तू कितना भला है, येशु ही भला है
तू कितना भला है, हर एक दिन (येशु तू ही है)
ओ ….. ओ ……. ओ…।

येशु भला है –(2)
येशु भला है, भला है मेरे लिए
येशु भला है –(2)
येशु भला है, भला है मेरे लिए

Yeshu Kitna Bhala Hai | Hindi Worship Song | Tali Angh, Prakruthi Angelina, Samarth Shukla, Samuel S


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post