ज़मी और सब कुछ इसमें लिरिक्स

ज़मी और सब कुछ इसमें


Latest Bhajan Lyrics

ज़मी और सब कुछ इसमें,
है खुदा का।

सारी दुनिया सारा आलम,
है खुदा का खुदा का।

ये ज़मी और सब कुछ इसमें,
है खुदा का।

उसने बुनियाद है रखी,
पानियो पर इस जहाँ की,
उसने तूफानों पे कायम,
कर दिया है इस ज़मी को।

उसके परबत पे चढे कौन,
उसके मकदिस में खड़ा वो,
हाथ होंगे साफ जिसके,
और दिल पाक हो जिसका,
ये ज़मी और सब कुछ इसमें,
है खुदा का।

फाटको ऊंचे हो जाओ,
बादशाह आने वाला है,
जो है कावी जो है कामीर,
ज़ोरावर आने वाला है,
लश्करों का जो है खुदा,
और जलाल का जो है बादशाह,
हा वही है आनेवाला।

ये ज़मी और सब कुछ इसमें,
है खुदा का।

सारी दुनिया सारा आलम,
है खुदा का,
ये ज़मी और सब कुछ इसमें,
है खुदा का।


Sab khuda hai Lyrics(Christian song)Anil kant(Psalm 24)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post