ये हाथ कभी अब छूटे ना, साथ तेरा ना छूटे, तू मुझसे रूठे ना मेरे श्याम, मेरे श्याम ओ मेरे श्याम, तू हाथ पकड़ लें बाबा, ये हाथ कभी अब छूटे ना,
तू हाथ पकड़ ले बाबा,
ये हाथ कभी अब छूटे ना, साथ तेरा ना छूटे, तू मुझसे रूठे ना मेरे श्याम, मेरे श्याम ओ मेरे श्याम, तू हाथ पकड़ लें बाबा, ये हाथ कभी अब छूटे ना, जबसे देखी तेरी सूरत, हो गयी हूँ बावली मैं, तेरे रंग में रंग के मोहन, होना चाहूं साँवली मैं, तेरी अदा ने तिरछी निगाह ने, बाँकी छटा ने हाय, पागल मुझे बना दिया,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तू हाथ पकड़ लें बाबा, ये हाथ कभी अब छूटे ना,
मैं क्या बोलूं मैं क्या माँगू, जो है दिल में तू वो जाने, आस मेरी कर दे पूरी, मेरे कान्हा किसी बहाने, अरे तुझ पे मोहन कर दिया अर्पण, ये तन मन जीवन, अपना तुम्हे बना लिया, तू हाथ पकड़ लें बाबा, ये हाथ कभी अब छूटे ना,
तेरी पूजा तेरी भक्ति, मेरे जीवन का है ये गहना, तेरी सेवा नित्य करूँगी, तेरी दासी बनके है रहना, मेरी आँखों में तू साँसों में बातों में तू है, तुझसे ये दिल लगा लिया, तू हाथ पकड़ ले बाबा, ये हाथ कभी अब छूटे ना,
तू हाथ पकड़ ले बाबा, ये हाथ कभी अब छूटे ना, साथ तेरा ना छूटे, तू मुझसे रूठे ना मेरे श्याम, मेरे श्याम ओ मेरे श्याम, तू हाथ पकड़ ले बाबा, ये हाथ कभी अब छूटे ना,
तू हाथ पकड़ ले | Tu Haath Pakad Le | New Shyam Bhajan by Somya Khandelwal | HD Video