आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ भजन

तेरी रहमतों से चलता, सारा जहांन माँ,
तेरी रहमतों से चलता, सारा जहांन माँ,
अपने भक्तों को देती अभयदान माँ,
तू दुर्गा, तू ही काली जगदम्बे माँ,
सभी देव करते तेरा यशगान माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
दधिमती माँ मेरी कुलदेवी माँ,
दधिमती माँ मेरी कुलदेवी माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
कोट मांगदोड़ में प्रकटी, जगदम्बे भवानी,
कोट मांगदोड़ में प्रकटी, जगदम्बे भवानी,
कपाल कुण्ड की महिमा मैया, सारे जग ने जानी,
कपाल कुण्ड की महिमा मैया, सारे जग ने जानी,
अधरखम्ब भी मैया तेरे, अधरखम्ब भी मैया तेरे,
मंदिर की है शान,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ, दधिमती माँ मेरी कुलदेवी माँ,
दधिमती माँ मेरी कुलदेवी माँ, आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
सच्चे मन से जो भी भक्तों, माँ के द्वारे आता है,
सच्चे मन से जो भी भक्तों, माँ के द्वारे आता है,
अन्न धनं से भण्डार है भरती, जो नित शीश नवाता है,
अन्न धनं से भण्डार है भरती, जो नित शीश नवाता है,
दूध से जो अभिषेक करते, दूध से जो अभिषेक करते,
बनते बिगड़े काम,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ, दधिमती माँ मेरी कुलदेवी माँ,
दधिमती माँ मेरी कुलदेवी माँ, आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
दादी चौकी कुलदेवी मेरी मैया अम्बे भवानी है,
सुख दुःख में मेरे साथ है रहती, माँ जग की कल्याणी है,
सुख दुःख में मेरे साथ है रहती, माँ जग की कल्याणी है,
मनीष दाधीच तेरे चरणों में, सब भक्तों का तेरे चरणों में,
लाखों लाख प्रणाम,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ, दधिमती माँ मेरी कुलदेवी माँ,
दधिमती माँ मेरी कुलदेवी माँ, आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में तेरी दधिमती माँ,
आया हूँ शरण में दधिमथी माँ AAYA HUN SHARAN ME DADHIMATHI MAA | NEW MATA BHAJAN 2020 | MANISH DAYMA
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे
यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।