अरजी मेरी कब पढ़ोंगे अर्जी पढ़ लो श्याम भजन
अरजी मेरी कब पढ़ोंगे, अरजी मेरी कब पढ़ोंगे,
सँवारे तुम बता दो ना, बता दो ना,
अरजी मेरी कब पढ़ोंगे, अरजी मेरी कब पढ़ोंगे,
सँवारे तुम बता दो ना, बता दो ना,
प्यार तुम को, भी है मुझसे,
तुम किसी दिन जता दो ना, जता दो ना,
अरजी मेरी......................................
मेरी आँखों से बहता है,
गंगा जमुना से भी ज्यादा पानी,
तुम भी ना सुनो तो कौन सुने,
मेरी पीड़ किसी भी ने नहीं जानी, नहीं जानी,
पतवार तुम्हारे हाथ मेरी,
अब पार मुझे भी लगा दो ना, लगा दो ना,
अरजी मेरी कब पढ़ोंगे, अरजी मेरी कब पढ़ोंगे,
सँवारे तुम बता दो ना, बता दो ना,
प्यार तुम को, भी है मुझसे,
तुम किसी दिन जता दो ना, जता दो ना,
अरजी मेरी......................................
हारे के सहारे हो तुम तो,
मेरी हार से क्यों अनजान रहे, बोलो,
क्यों गम सारी ही दुनियाँ के,
मेरे दिल में ही मेहमान रहे, बोलो,
कर दो रहम मुझपे भी प्रभु,
हँसना मुझे भी सीखा दो ना,
अरजी मेरी कब पढ़ोंगे, अरजी मेरी कब पढ़ोंगे,
सँवारे तुम बता दो ना, बता दो ना,
अरजी मेरी कब पढ़ोंगे, अरजी मेरी कब पढ़ोंगे,
सँवारे तुम बता दो ना, बता दो ना,
प्यार तुम को, भी है मुझसे,
तुम किसी दिन जता दो ना, जता दो ना, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं