होली खेलन को मैंने राधा को किया फोन (हैल्लो श्याम भजन
राधा कृष्णा होली भजन
होली खेलन को मैंने राधा को किया फोन,
राधा तू ना खेलेगी, तो खेलेगा कौन,
होली खेलन को मैंने राधा को किया फोन,
राधा तू ना खेलेगी, तो खेलेगा कौन,
होली राधा, बार बार ना आये,
तेरे बिना कोई रंग भी ना भाये,
होली खेलन को मैंने राधा को किया फोन,
तू ना खेलेगी, तो खेलेगा कौन,
भिगोये मेरी चोली, श्याम तू भर पिचकारी,
रंगों में भर देगा, सूरत मेरी कर देगा कारी,
भिगोये मेरी चोली, श्याम तू भर पिचकारी,
रंगों में रंग देगा, सूरत मेरी कर देगा कारी,
अबकी बारी ना खेलूँ मैं काट रही फ़ोन,
होली खेलन को मैंने राधा को किया फोन,
तू ना खेलेगी, तो खेलेगा कौन,
बिन रंगों के राधा, कैसे मनेगी होली,
तेरे बिन मजा ना आये, ओ बरसाने की छोरी,
बिन रंगों के राधा, कैसे मनेगी होली,
तेरे बिन मजा ना आये, ओ बरसाने की छोरी,
पूरी बात तो सुन ले, क्यों काट रही फोन,
होली खेलन को मैंने राधा को किया फोन,
तू ना खेलेगी, तो खेलेगा कौन,
श्याम पहुंचे बरसाने, लेके ग्वालों को संग,
सारे मिल खेले होली, मिल गए रंगों में रंग,
श्याम पहुंचे बरसाने, लेके ग्वालों को संग,
सारे मिल खेले होली, मिल गए रंगों में रंग,
फूलों की बरसा भी लागि होंन
होली खेलन को मैंने राधा को किया फोन,
तू ना खेलेगी, तो खेलेगा कौन, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं