बड़ा सोहणा सजा दरबार है भक्तों

बड़ा सोहणा सजा दरबार है भक्तों नाँचेंगे कृष्णा भजन

 
बड़ा सोहणा सजा दरबार है भक्तों नाँचेंगे भजन Bada Sohna Saja Darbar Hai Lyrics

आज भर जाएंगी, खाली सब झोलिया,
मस्ती में नाँचे रही भक्तों की टोलियाँ,
बड़ा सोहणा सजा दरबार है, भक्तों नाँचेंगे,
मैनु सांवरियाँ सरकार, भक्तों नाँचेंगे,

सारी ही दुनियाँ से दीवाने श्याम के आये,
ये श्याम के दर पे आकर, मस्ती में है लहराए,
सारी ही दुनियाँ से दीवाने श्याम के आये,
ये श्याम के दर पे आकर, मस्ती में है लहराए,
सब भक्तों ने ध्वजा श्याम की उठायी है,
सब भक्तों ने ध्वजा श्याम की उठायी है,
गूँजे श्याम की जय जयकार, भक्तों नाँचेंगे,
बड़ा सोहणा सजा दरबार है, भक्तों नाँचेंगे,
मैनु सांवरियाँ सरकार, भक्तों नाँचेंगे,

छोटा बड़ा नहीं कोई, मेरे साँवरिया के द्वार,
छोटा बड़ा नहीं कोई, मेरे साँवरिया के द्वार,
ये सेठ है बड़ा दयालू, सब पर करता उपकार,
ये सेठ है बड़ा दयालू, सब पर करता उपकार,
छोटा बड़ा नहीं कोई, मेरे साँवरिया के द्वार,
ये सेठ है बड़ा दयालू, सब पर करता उपकार,
भक्तों पे हर घड़ी मेहर लुटाई है,
भक्तों पे हर घड़ी मेहर लुटाई है,
पल में भरता भण्डार, भक्तों नाँचेंगे,
बड़ा सोहणा सजा दरबार है, भक्तों नाँचेंगे,
मैनु सांवरियाँ सरकार, भक्तों नाँचेंगे,

उस पर करता है कृपा, जो इसकी चौखट आया,
संजय ने किस्मत पायी, इसके भजनों को गाया,
उस पर करता है कृपा, जो इसकी चौखट आया,
संजय ने किस्मत पायी, इसके भजनों को गाया,
शर्मा की बिगड़ी बात बनायी है,
सबका ये लखदातार , भक्तों नाँचेंगे,
बड़ा सोहणा सजा दरबार है, भक्तों नाँचेंगे,
मैनु सांवरियाँ सरकार, भक्तों नाँचेंगे,


Bda Sunder Saja Hai Darbar II बड़ा सुन्दर सजा है दरबार II Khatu Shyam JI Bhajan II Dinesh Singla

Album :- Bada Sunder Saja Hai Darbar
Song :- Bada Sunder Saja Hai Darbar Ho Aaja Hoke Lilee Pe Sawar
Singer :- Dinesh Singla Panipat (9215199895)
music :- AR Beats Karnal (9350373314)
Lyrics :- Dinesh Singla Panipat (9215199895)
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post