बैठे है तेरा ध्यान लगाये प्रभू तार भजन

बैठे है तेरा ध्यान लगाये प्रभू तार भजन

 
बैठे है तेरा ध्यान लगाये प्रभू तार सके तो तार भजन लिरिक्स Baithe Hain Tera Dhyan Lagaye yrics

बैठे है तेरा ध्यान लगाये प्रभू,
तार सके तो तार,
तार सके तो तार,
जनम जनम के पाप हमारे,
बिन किरपा तेरी कौन सुधारे,
समझ गये हम अनुभव से हम,
तूही करेगा पार,
तार सके तो तार,
तार सके तो तार,
बैठे है तेरा ध्यान लगाये प्रभू,
तार सके तो तार,

जपतप साधन तीरथ घूमे,
मंदर मंदर मूरत चूमे,
चंचल मन यह मानत नाही,
करत जिया बेजार,
तार सके तो तार,
तार सके तो तार,
बैठे है तेरा ध्यान लगाये प्रभू,
तार सके तो तार,

घडिघडि पलपल उलटे स्वाँसा,
पर नहीं आयी दिलमें आसा,
तुकड्यादास उदास भयो है,
तुझपर सौंपा भार,
तार सके तो तार,
तार सके तो तार,
बैठे है तेरा ध्यान लगाये प्रभू,
तार सके तो तार,



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post