बना पहचान मेरा खाटूवाला श्याम भजन

बना पहचान मेरा खाटूवाला श्याम भजन

 
बना पहचान मेरा खाटूवाला श्याम लिरिक्स Bana Pahchan Mera Khatu Wala Shyam Lyrics

हारे का सहारा, मुरली वाला घनश्याम,
मेरा सर्वेश्वर, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,
कई जन्मों से मैं यूँ घूमा हूँ बेनाम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,

माँ मोरवी के लाल, थामा मेरे हाथ को,
हो गया धन्य बाबा पा के तेरे साथ को,
हो गया धन्य बाबा पा के तेरे साथ को,
बाबा ने बनाये मेरे बिगड़े काम,
बाबा ने बनाये मेरे बिगड़े काम,
मेरा सर्वेश्वर, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,

दुनियाँ ने जितना मुझको रुलाया है,
खाटू ने संभाला मुझे गले से लगाया है,
बाबा ने संभाला मुझे गले से लगाया है,
स्वर्ग से सुन्दर है खाटू का धाम,
स्वर्ग से सुन्दर है खाटू का धाम,
मेरा सर्वेश्वर, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,

टूटने ना देना कभी तुम मेरे यकीन को,
लिखने गाने का दिया वर है भसीन को,
लिखने गाने का दिया वर है भसीन को,
मनी लाडला भी गाये तेरा गुणगान,
मेरा सर्वेश्वर, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,
हारे का सहारा, मुरली वाला घनश्याम,
मेरा सर्वेश्वर, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,
कई जन्मों से मैं यूँ घूमा हूँ बेनाम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम,
बना पहचान, मेरा खाटूवाला श्याम, 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post