भरी सभा में नाचण लाग्याँ-बजंरगी लाल लाल हो गया भजन
भरी सभा में नाचण लाग्याँ,
महिमा सिन्दूर की समझावण लाग्या,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
मैया जो मस्तक पे लगाएं, उसे लगा के आया,
लाल सिन्दूर तुझे प्यारा हैं, मैया ने समझया,
मैया तो थोड़ा थोड़ा लगाएं, चुटकी में लेकर मस्तक चढ़ाएं,
मैंने किया है स्नान, बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
मसल मसल के मेरे प्रभु जी, सारे कंठ लगाया,
तेरा प्यारा बन जाऊंगा, मेरे मन में आया,
मुझको ये पहले, क्यों न बताया,
तूने प्रभु जी क्यों ना समझाया,
मैया का मानूँगा अहसान,
बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
हनुमान की भोलेपन पे, गद गद हो गए राम,
इस दुनिया में तेरे जैसा, भक्त नही हनुमान,
सीता से ज्यादा प्यार करूँगा, हरदम तुम्हारे संग रहूंगा,
देता हूँ तुझको जुबान,
बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
जो तुझ पर सिंदूर चढ़ाए, उस पर कृपा करूँगा,
बनवारी तेरे भक्तोँ का, सारा काम करूँगा,
बाँह पकड़ कर गले लगाया, आखों मैं आंसू दिल भर आया,
मिले भक्त भगवान,
बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम,
बजंरगी लाल लाल हो गया,
भरी सभा में नाचण लाग्या,
महिमा सिन्दूर की समझावण लाग्या,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया,
Bhari Sabha Mein Nachan Lagya - Manish Tiwari - Latest Hanuman Bhajan - New Manish Tiwari Bhajan
bharee sabha mein naachan laagyaan,
mahima sindoor kee samajhaavan laagya,
gale laga lo mere raam, bajanragee laal laal ho gaya,
gale laga lo mere raam, bajanragee laal laal ho gaya,
Related Post