बम भोले बम भोले बम भोले भजन

बम भोले बम भोले बम भोले भजन

 
बम भोले बम भोले बम भोले भजन लिरिक्स Bum Bhole Bum Bhole Bum Bum Bhole Lyrics

 बम भोले, बम बम भोले,
बम भोले, बम बम भोले,
जय महाकाल, जय महाकाल,
जय महाकाल, जय महाकाल,

माथे चंदा, जटा में गंगा, गले में सर्पों की माला,
गले में सर्पों की माला, गले में सर्पों की माला,
भस्मी का श्रृंगार करे, ये महादेव भोला भाला,
महादेव भोला भाला, महादेव भोला भाला,
बम भोले, बम बम भोले,
बम भोले, बम बम भोले,
जय महाकाल, जय महाकाल,
जय महाकाल, जय महाकाल,

मृग छाला को तन पे डाले, भोले शंकर अविनाशी,
भोले शंकर अविनाशी, भोले शंकर अविनाशी,
आदि तुम्ही से अंत तुम्ही से, महादेव अंतरयामी,
महादेव अंतरयामी, महादेव अंतरयामी,
बम भोले, बम बम भोले,
बम भोले, बम बम भोले,
जय महाकाल, जय महाकाल,
जय महाकाल, जय महाकाल,

सावन की मदमस्त फुंहारे कांवड़ियों के देखो नजारें,
कांवड़ियों के देखो नजारें, कांवड़ियों के देखो नजारें,
आज मस्त है महादेव का, बाबा भोलेनाथ हमारे,
बाबा भोलेनाथ हमारे, बाबा भोलेनाथ हमारे,
बम भोले, बम बम भोले,
बम भोले, बम बम भोले,
जय महाकाल, जय महाकाल,
जय महाकाल, जय महाकाल,
बम भोले, बम भोले, बम भोले,
बम भोले, बम बम भोले,
बम भोले, बम बम भोले,
जय महाकाल, जय महाकाल,
जय महाकाल, जय महाकाल,


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post