तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरुँ वाला भजन
मत ना गेरे भोळे मुझपे जादू काळा रे,
तेरे प्यार में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
तू जोगी मैं राणी सूं, तेरा मेल नहीं मेरे संग में,
मन्ने ना बेरा ऊंच नीच का, रंगा मैं तेरे रंग में,
तन्ने ना बेरा (पता होना) आज पड्या तेरा किससे पाळा रे,
तेरे प्यार में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
रवे नशे में रात दिनाँ, के करम फोड़ ल्यूं अपणे रे,
छोड़ू भंग तेरे गेल्या मैं देखूँ जनम जनम के सपने रे,
तू ना रहे तेरा रमा हुआ है, ढँग निराला रे,
तेरे प्यार में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
करे प्रेम की बात, रे भोळे शर्म तन्ने ना आई रे,
तेरे प्यार में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
मैंने छोड़ी दुनियादारी, गौरा कर मेरी सुनवाई रे,
मोहन शर्मा" भोळे का होया मतवाला रे,
तेरे प्यार में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
मत ना गेरे भोळे मुझपे जादू काळा रे,
तेरे प्यार में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरू वाळा रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं