चल खाटू धाम घुमाऊँ भजन
चल खाटू धाम घुमाउँ,
तुझे श्याम कुंड नहलाऊँ,
तुझे श्याम के दर्शन कराऊँ,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
मेरे श्याम की महिमा है बड़ी निराली,
मेरे श्याम की महिमा है बड़ी निराली,
खाली न लौटा जो आया सवाली,
तू चल एक बार मेरे सँवारे के द्वार,
तू चल एक बार मेरे सँवारे के द्वार,
तेरे भर वाले भंडारे,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
हे नीला वाला तेरी लाज बचाये,
अपने प्रेमी से ये रिश्ता बनाये,
तू चढ़ा दे निशान तेरी ऊंची कर दे शान,
मुझे अपने गले से लगा ले ,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
दुनिया पे नहीं है कोई देव न दूजा,
कलयुग में होती मेरे श्याम की पूजा,
जो आया जग से हार लिए कष्टों से उबार,
हम ये ही तुझको संभाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
इस लिए रविंदर गुण इस के गाये,
ये तूफानों में मेरी नाव चलाये,
सुनता भगतो की पुकार करता भव से बेडा पार,
तुझे सीन से चिपकाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
तुझे श्याम कुंड नहलाऊँ,
तुझे श्याम के दर्शन कराऊँ,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
मेरे श्याम की महिमा है बड़ी निराली,
मेरे श्याम की महिमा है बड़ी निराली,
खाली न लौटा जो आया सवाली,
तू चल एक बार मेरे सँवारे के द्वार,
तू चल एक बार मेरे सँवारे के द्वार,
तेरे भर वाले भंडारे,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
हे नीला वाला तेरी लाज बचाये,
अपने प्रेमी से ये रिश्ता बनाये,
तू चढ़ा दे निशान तेरी ऊंची कर दे शान,
मुझे अपने गले से लगा ले ,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
दुनिया पे नहीं है कोई देव न दूजा,
कलयुग में होती मेरे श्याम की पूजा,
जो आया जग से हार लिए कष्टों से उबार,
हम ये ही तुझको संभाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
इस लिए रविंदर गुण इस के गाये,
ये तूफानों में मेरी नाव चलाये,
सुनता भगतो की पुकार करता भव से बेडा पार,
तुझे सीन से चिपकाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
अगर तू संग म्हारे चाले,
चल खाटू धाम घुमाऊ | 2020 सुपरहिट खाटू श्याम भजन | Chal Khatu Dham Gumaun | Saawariya
chal khaatoo dhaam ghumaun,
tujhe shyaam kund nahalaoon,
Tujhe Shyaam Ke Darshan Karaun,
Agar Tu Sang Mhaare Chaale,
Agar Tu Sang Mhaare Chaale,
Agar Tu Sang Mhaare Chaale,
Agar Tu Sang Mhaare Chaale,
@SAV - 52378 Shyam Bhajan - Chal Khatu Dham Gumau Singer - Veer Sanwra Lyrics - Ravindra Bawra Music - Tarun Tufani Digital Partner - Vianet Media Pvt. Ltd Copyright - Saawariya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
