श्याम धणी की किरपा जिस पर रहती है

श्याम धणी की किरपा जिस पर रहती है

श्याम धणी की किरपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाकर, इसके भक्तों से,
मैं नहीं कहता, सारी दुनियां कहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

प्रेम से जिसने भी, बाबा को पुकारा है,
श्याम ने आकर दिया उसको सहारा है,
श्याम हवाले जिसकी नैयां चलती है,
उसके घर में सुख की गंगा बहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

श्याम के चरणो में, तीरथ धाम हैं सारे,
है यही पे स्वर्ग, आकर देख ले प्यारे,
श्याम की सूरत, जिसके दिल में बसती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

श्याम का भजन जहाँ, गुणगान होता है,
उस घर का रक्षक, तो बाबा श्याम होता है,
जिसके घर में जोत श्याम की जलती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

श्याम धणी की किरपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाकर, इसके भगतों से,
मैं नहीं कहता, सारी दुनियां कहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।
 
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

हर एक भक्त यही कहेगा 100% Correct है || Khatu Shyam Bhajan || Purushottam Agrawal

Shyaam Dhani Ki Kirapa, Jis Par Rahati Hai,
Usake Ghar Mein Sukh Ki, Ganga Bahati Hai,
Puchh Lo Chaahe Jaakar, Isake Bhakton Se,
Main Nahin Kahata, Saari Duniyaan Kahati Hai,
Shyaam Dhani Ki Krpa, Jis Par Rahati Hai,
Usake Ghar Mein Sukh Ki, Ganga Bahati Hai.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post