आओ भोले भंडारी भजन

आओ भोले भंडारी भजन

 
आओ भोले भंडारी Lyrics-Aao Bhole Bhandari

बकड़ बम बम बम बकड़ बम बम बम बोल बम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा तेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी x2
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
देखा मैंने जब से बाबा तुम्हारा मुखड़ा
उस दिन से दिल हमारा रहता है उखड़ा x2

तेरी गहरी आँखो में डूबने चाहा मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
बोलो बम बोलो बम बोलो बम बोलो बम
अर्जी पे गौर करना अवगुण भुलाकर सारे
मै हूँ तुम्हारा बेटा तुम जगत पिता हमारे x2
पिता जी के नाते से करो परवाह मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
नंदी पे चढ़ कर आओ महादेव डमरू धारी
पलके बिछा के तेरा स्वागत करे अनाड़ी
हर्ष तेरा दीवाना मांगे है पन्हा तेरी
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी x2
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी x2
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
देखा मैंने जब से बाबा तुम्हारा मुखड़ा
उस दिन से दिल हमारा रहता है उखड़ा x2
तेरी गहरी आँखो में डूबने चाहा मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
बोलो बम बोलो बम बोलो बम बोलो बम
अर्जी पे गौर करना अवगुण भुलाकर सारे
मै हूँ तुम्हारा बेटा तुम जगत पिता हमारे x2
पिता जी के नाते से करो परवाह मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
नंदी पे चढ़ कर आओ महादेव डमरू धारी
पलके बिछा के तेरा स्वागत करे अनाड़ी
हर्ष तेरा दीवाना मांगे है पन्हा तेरी
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा तेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी x2
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी x2
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
देखा मैंने जब से बाबा तुम्हारा मुखड़ा
उस दिन से दिल हमारा रहता है उखड़ा x2
तेरी गहरी आँखो में डूबने चाहा मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
बोलो बम बोलो बम बोलो बम बोलो बम
अर्जी पे गौर करना अवगुण भुलाकर सारे
मै हूँ तुम्हारा बेटा तुम जगत पिता हमारे x2
पिता जी के नाते से करो परवाह मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
नंदी पे चढ़ कर आओ महादेव डमरू धारी
पलके बिछा के तेरा स्वागत करे अनाड़ी
हर्ष तेरा दीवाना मांगे है पन्हा तेरी
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा तेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी x2
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post