इक पल में लंका को जला डाला, ऐसा है मेरा बजरंगी निराळा, दुनिया जहाँन में नहीं है, मेरे बाबा जैसा, धीर वीर मतवाला,
दुनिया में नहीं दीवाना, बजरंगी तेरा जैसा, तुझसा नहीं बलवाना, तुझसा नहीं बलवाना, बजरंगी तेरा जैसा, दुनिया में नहीं दीवाना, बजरंगी तेरा जैसा, तुझसा नहीं बलवाना, तुझसा नहीं बलवाना, बजरंगी तेरा जैसा,
बैठे राम के चरणों में, ये राम राम प्रभु जपते हैं, राम राम प्रभु जपते हैं, करके ये ध्यान, सीता राम ये रटते हैं, दुनिया में, दुनिया में नहीं मतवाला, बजरंगी तेरे जैसा, दुनिया में नहीं दीवाना, बजरंगी तेरा जैसा, तुझसा नहीं बलवाना, तुझसा नहीं बलवाना, बजरंगी तेरा जैसा,
जाके लंका में बजरंगी, सीता माँ का पता लगाए, सीता माँ का पता लगाए, बीच सभा में आके प्रभु जी, रावण को भी धमकाए, दुनिया में नहीं बुद्धिवाला, बजरंगी तेरे जैसा, दुनिया में नहीं दीवाना, बजरंगी तेरा जैसा, तुझसा नहीं बलवाना, तुझसा नहीं बलवाना, बजरंगी तेरा जैसा, इक पल में लंका को जला डाला, ऐसा है मेरा बजरंगी निराळा, दुनिया जहाँन में नहीं है, मेरे बाबा जैसा, धीर वीर मतवाला, दुनिया में नहीं दीवाना, बजरंगी तेरा जैसा, तुझसा नहीं बलवाना, तुझसा नहीं बलवाना, बजरंगी तेरा जैसा, दुनिया में नहीं दीवाना, बजरंगी तेरा जैसा, तुझसा नहीं बलवाना, तुझसा नहीं बलवाना, बजरंगी तेरा जैसा,
दुनिया में नहीं दीवाना, बजरंगी तेरे जैसा
Ik Pal Mein Lanka Ko Jala Daala, Aisa Hai Mera Bajarangi Niraala, Duniya Jahaann Mein Nahin Hai, Mere Baaba Jaisa, Dhir Vir Matavaala,
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।