दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार लिरिक्स Duniya Se Main Hara To Aaya Tere Dwar Lyrics
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
सुख में कभी ना तेरी याद है आयी,
दुःख में साँवरियाँ तुमसे प्रीती लगाई,
सुख में कभी ना तेरी याद है आयी,
दुःख में साँवरियाँ तुमसे प्रीती लगाई,
सारा दोष है मेरा मैं करता हूँ स्वीकार,
सारा दोष है मेरा मैं करता हूँ स्वीकार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
मेरा तो क्या है मैं तो, पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
मेरा तो क्या है मैं तो, पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
डूब गयी क्यों नैया, तेरे रहते खेवनहार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
सब कुछ गँवाया मैंने, बस लाज बची है,
तुझ पे कन्हैया, मेरी आस टिकी है,
सुना है तुम सुनते हो, हम जैसों की पुकार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
जिसको सुनाया देवेंद्र ने अपना फ़साना,
सबने बताया मोहन तेरा ठिकाना,
जिसको सुनाया देवेंद्र ने अपना फ़साना,
सबने बताया मोहन तेरा ठिकाना,
सब कुछ छोड़ के आखिर, आया हूँ तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
सुख में कभी ना तेरी याद है आयी,
दुःख में साँवरियाँ तुमसे प्रीती लगाई,
सुख में कभी ना तेरी याद है आयी,
दुःख में साँवरियाँ तुमसे प्रीती लगाई,
सारा दोष है मेरा मैं करता हूँ स्वीकार,
सारा दोष है मेरा मैं करता हूँ स्वीकार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
मेरा तो क्या है मैं तो, पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
मेरा तो क्या है मैं तो, पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
डूब गयी क्यों नैया, तेरे रहते खेवनहार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
सब कुछ गँवाया मैंने, बस लाज बची है,
तुझ पे कन्हैया, मेरी आस टिकी है,
सुना है तुम सुनते हो, हम जैसों की पुकार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
जिसको सुनाया देवेंद्र ने अपना फ़साना,
सबने बताया मोहन तेरा ठिकाना,
जिसको सुनाया देवेंद्र ने अपना फ़साना,
सबने बताया मोहन तेरा ठिकाना,
सब कुछ छोड़ के आखिर, आया हूँ तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा, कहाँ जाऊँ मेरे सरकार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज मेरी बारी लिरिक्स Kal Tak Meera Teri Deewani Thi Lyrics
- कहाँ जाके बैठा है मेरे कन्हैया लिरिक्स Kaha Jaake Baitha Hai Mere Kanhaiya Lyrics
- तेरे नाम से कन्हैया चलती है मेरी नैया लिरिक्स Tere Naam Se Kanhaiya Chalati Hai Meri Naiya Lyrics
- आखिर क्यों रूठा मेरा श्याम लिरिक्स Aakhir Kyo Rutha Mera Shyam Lyrics Sukhjit Singh Toni
- राधे राधे बोलों बाँके बिहारी चले आएँगे लिरिक्स Radhey Radhey Bolo Banke Bihari Chale Aayenge Lyrics
- द्वारे पर आ गया हूँ मेरे लाडले कन्हैया लिरिक्स Dware Par Aa Gaya Hu Ladale Kanhaiya Lyrics