रोता है भरत भैया दिन रात अकेले में

Rota Hai Bharat Bhaiya Din Rat Akele Me

 
रोता है भरत भैया दिन रात अकेले में लिरिक्स Rota Hai Bharat Bhaiya Din Rat Akele Me Lyrics

मेरे राम राम मेरे राम सीता राम सीता राम,
श्री राम से कह देना,
श्री राम से कह देना, एक बात अकेले में,
श्री राम से कह देना, एक बात अकेले में,
रोता है भरत भैया दिन रात अकेले में,
बनवासी गए बन मई फिर भी तो यही मन में,
रटता हूँ, राम रटना, दिन रात अकेले में,
श्री राम से कह देना एक बात अकेले में,

बनबाशी गए बन में, फिर भी तो यही मन में,
बनबाशी गए बन में, फिर भी तो यही मन में,
रटता हूँ राम रटना, दिन रात अकेले में,
रटता हूँ राम रटना, दिन रात अकेले में,
श्री राम से कह देना एक बात अकेले में,
मेरे राम राम मेरे राम सीता राम सीता राम,

रो रो के बिताए हैं कई साल अयोध्या में,
आँखों से बहे आँसूं, दिन रात अकेले में,
आँखों से बहे आँसूं, दिन रात अकेले में,
श्री राम से कह देना एक बात अकेले में,
मेरे राम राम मेरे राम सीता राम सीता राम,

इस सत्ता की ममता ने, भाई से विछोभ किया,
इस सत्ता की ममता ने, भाई से विछोभ किया,
ये भेद किया माँ ने, और भाई सौतेले ने,
ये भेद किया माँ ने, और भाई सौतेले ने,
श्री राम से कह देना एक बात अकेले में,
मेरे राम राम मेरे राम सीता राम सीता राम,

है लक्ष्मण बड़ भागी, मरता प्रभु चरणों में,
है लक्ष्मण बड़ भागी, मरता प्रभु चरणों में,
मुझे मौत नहीं आती, दुनियाँ के अँधेरे में,
मुझे मौत नहीं आती, दुनियाँ के अँधेरे में,
श्री राम से कह देना एक बात अकेले में,
मेरे राम राम मेरे राम सीता राम सीता राम,
श्री राम से कह देना, एक बात अकेले में,
श्री राम से कह देना, एक बात अकेले में,
रोता है भरत भैया दिन रात अकेले में,
बनवासी गए बन मई फिर भी तो यही मन में,
रटता हूँ, राम रटना, दिन रात अकेले में,
श्री राम से कह देना एक बात अकेले में,
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post