एक तेरा सहारा मिले साँवरे दुनिया की परवाह नहीं है, तेरी शरण सी इस दुनिया में दूजी कोई फना नहीं है, एक तेरा सहारा मिले साँवरे दुनिया की परवाह नहीं है,
कैसे शुक्र करू सांवरियां मैं तेरे उपकारों का, मुश्किल में तू साथ है चलता रूप बना कर यारो का, सुख में तू है संग ये दुनिया दुःख में पकड़े बांह नहीं है, एक तेरा सहारा मिले साँवरे दुनिया की परवाह नहीं है,
जीत जाऊँगा तेरी किरपा से जीवन की हर बाजी मैं, अच्छा बुरा वक़्त जो दे तू तेरी रजा में राजी मैं,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
इजाजत से परिवार चले मेरा शोरत की मुझे चाह नहीं है, एक तेरा सहारा मिले साँवरे दुनिया की परवाह नहीं है,
होठो पे जब नाम हो तेरा दिल में इक अरदास हो रोमी के भी घर आंगन में बाबा तेरा वास हो, मंजिल चाहे जैसी भी हो बस तेरी इक राह सही है, एक तेरा सहारा मिले साँवरे दुनिया की परवाह नहीं है,
एक तेरा सहारा मिले साँवरे भजन
Ek Tera Sahaara Mile Saanvare Duniya Ki Paravaah Nahin Hai, Teri Sharan Si Is Duniya Mein Duji Koi Phana Nahin Hai, Ek Tera Sahaara Mile Saanvare Duniya Ki Paravaah Nahin Hai,
SAV - 52366 Shyam Bhajan - Ek Tera Sahara Mile Singer - Ritesh Manocha Lyrics - Romi ji Music - Lovely Sharma Director - Subhash Bose Digital Work - ViaNet Media Pvt.Ltd Copyright - Saawariya
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।