गैरों की तरहा हमसें नजरे ना चुरा साईं भजन लिरिक्स Gairo Ki Taraha Hamse Najare Na Chura Lyrics

सभी दुखों को दूर करने आ गया है ये भजन "गैरो की तरह हमसे ना नजर चुरा साईं" जिसे श्री रणजीत राजा जी ने स्वर दिया है। आप भी सुनिए इस मधुर भजन को और लिरिक्स भी देखें इस भजन की।

गैरों की तरहा हमसें नजरे ना चुरा साईं भजन लिरिक्स Gairo Ki Taraha Hamse Najare Na Chura Sai Bhajan Lyrics Sai Bhajan Lyrics Hindi

 
गैरों की तरहा हमसें नजरे ना चुरा साईं भजन लिरिक्स Gairo Ki Taraha Hamse Najare Na Chura Lyrics

गैर होकर भी मुझे अपना लगे,
उमर भर ए काश तू, अच्छा लगे,
क्यों कहूं साहिल किसी से हाल ए दिल,
तेरे जैसा ना कोई दूजा लगे,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
अपनों की तरह हमको,
अपनों की तरह हमको,
सीने से लगा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,

विश्वाश यही दिल में, दिनरात पनपता है,
दुनियाँ के हर इक दुःख की,
दुनियाँ के हर इक दुःख की,
इक तू है दवा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
ट्रेंडिंग भजन :

    मेरे साईं की अदभुद माया भजन लिरिक्स
    तेरा मेरा साई जन्मों जन्मों का नाता भजन लिरिक्स
    ज़माने में कहाँ टूटी हुई तश्वीर बनती है भजन लिरिक्स
    अजब हैरान हूँ भजन लिरिक्स
    आरती श्री साई गुरुवर की लिरिक्स
    साईं बाबा चालीसा लिरिक्स हिंदी
    साई बाबा के सभी भजन देखें

तकदीर के मारों की तकदीर बदलता तूँ,
तकदीर के मारों की तकदीर बदलता तूँ,
आँखों से भी देखा है,
आँखों से भी देखा है,
नहीं सिर्फ सुना साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,

दुनियाँ में कहीं हमकों आया है ना आएगा,
दुनियाँ में कहीं हमकों आया है ना आएगा,
आनदं जो चरणों में,
आनदं जो चरणों में,
तेरे है मिला साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,

हाथों में तेरे दे दी हमनें जीवन डोरी,
हाथों में तेरे दे दी हमनें जीवन डोरी,
अब मर्जी है तेरी जैसे भी नचा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
सब दुखियाँ मन पे खुशियों की मोहर लगे,
साहिल ने आज यही माँगी है दुआ साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,
गैरों की तरहा हमसें, नजरे ना चुरा साईं,



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
+

एक टिप्पणी भेजें