घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला भजन

 
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला लिरिक्स Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Lyrics

नाज है हमको आज अपनी तकदीरो पर
हे श्याम हमको जो तेरा आज दीदार हुआ
सूना सूना पड़ा था यह दिल गुलजार हुआ

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला
लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

जो हार कर है आया उसको दिया सहारा
मैं भी हार गया हूं मुझको भी दो सहारा
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

तेरी एक झलक को बाबा हम सब ही हैं तरसते
उस एक झलक ने बाबा मेरी जिंदगी को तारा
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

मोह माया के जगत में उलझा हुआ हूं बाबा
मुझे चरणों से लगा लो मेरा श्याम मुरली वाला
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

खाटू में जो भी आया उसे रास्ता दिखाया
तेरे खाटू की यह माटी गाय तेरा फसाना
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

विक्की ये दास तेरा हर क्षण है तुझको धयाता
तुलसी को दो सहारा तू हारे का सहारा
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post