गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले

गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले


गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले,
सास मेरी दे गाली ओ कान्हा काले।

हो नटखट मैं जोड़ूँ दो हाथ,
करो न बार जोरी मेरे साथ,
मैं तुमसे रे हारी ओ कान्हा काले।

बने हो क्यों इतने बेपीर,
भरन दो अब मोह को तू नीर,
कान्हा काले।

न रोको रस्ता मेरा श्याम,
पड़ा है घर में सारा काम,
पड़ेगी मुझे भारी ओ कान्हा काले।

करो हम पर इतना एहसास,
करे है अर्ज रूप धीरान,
हे गिरधर गिरधारी तेरे खेल निराले,
गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले।



राधा कृष्णा धमाकेदार भजन। गगरिया मेरी ना फोड़ो कान्हा काले | DJ Radha Krishna Bhajan | Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post