गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले
गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले
गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले,
सास मेरी दे गाली ओ कान्हा काले।
हो नटखट मैं जोड़ूँ दो हाथ,
करो न बार जोरी मेरे साथ,
मैं तुमसे रे हारी ओ कान्हा काले।
बने हो क्यों इतने बेपीर,
भरन दो अब मोह को तू नीर,
कान्हा काले।
न रोको रस्ता मेरा श्याम,
पड़ा है घर में सारा काम,
पड़ेगी मुझे भारी ओ कान्हा काले।
करो हम पर इतना एहसास,
करे है अर्ज रूप धीरान,
हे गिरधर गिरधारी तेरे खेल निराले,
गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले।
सास मेरी दे गाली ओ कान्हा काले।
हो नटखट मैं जोड़ूँ दो हाथ,
करो न बार जोरी मेरे साथ,
मैं तुमसे रे हारी ओ कान्हा काले।
बने हो क्यों इतने बेपीर,
भरन दो अब मोह को तू नीर,
कान्हा काले।
न रोको रस्ता मेरा श्याम,
पड़ा है घर में सारा काम,
पड़ेगी मुझे भारी ओ कान्हा काले।
करो हम पर इतना एहसास,
करे है अर्ज रूप धीरान,
हे गिरधर गिरधारी तेरे खेल निराले,
गगरिया मेरी न फोड़ो कान्हा काले।
राधा कृष्णा धमाकेदार भजन। गगरिया मेरी ना फोड़ो कान्हा काले | DJ Radha Krishna Bhajan | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

