गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद भजन

गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद भजन

 
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद भजन Guru Meri Pooja Guru Govind Bhajan Lyrics

गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत

गुरु मेरा देव अलख अभेव
सरब पूज्य, चरण गुरु सेवू
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,

गुरु बिन अवर नहीं मैं थाओ
अन दिन जपो, गुर गुर नाओ
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,

गुरु मेरा ग्यान, गुरु रिदे धयान
गुरु गोपाल पुरख भगवान
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,

गुरु की सरन रहूँ कर जोर
गुरु बिना मैं नाही होर
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,

गुरु बोहित तारे भव पार
गुरु सेवा ते यम छुटकार
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,

अन्धकार में गुरु मन्त्र उजारा
गुरु कै संग सगल निस्तारा
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,

गुरु पूरा पाईये वडभागी
गुरु की सेवा दुःख ना लागी
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,

गुरु का सबद ना मेटे कोई
गुरु नानक नानक हर सोए
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post