भाड़ो भेज देसाँवरियाँ थारे दर पे भजन

भाड़ो भेज देसाँवरियाँ थारे दर पे आनो है भजन

 
भाड़ो भेज देसाँवरियाँ थारे दर पे आनो है लिरिक्स Bhado Bhej De Sanvariya Lyrics

भाड़ो भेज दे,
भाड़ो भेज दे,साँवरियाँ थारे दर पे आनो है,
भाड़ो भेज दे,
भाड़ो भेज दे,
मैं निर्धन लाचार बाबा, ओ तो सेठ बड़ो दातार,
भाड़ो भेज दे,
भाड़ो भेज दे,साँवरियाँ थारे दर पे आनो है,
भाड़ो भेज दे,

थारे दर पे आण की बाबा, मन म्हारे आ री हो,
क्यूँकर आवुं खर्चो कोणी, सोच सोच घबराऊँ हो,
घाटों कोणी तेरे दर पे,
घाटों कोणी तेरे दर पे,तू स लखदातार,
भाड़ो भेज दे,
भाड़ो भेज दे,साँवरियाँ थारे दर पे आनो है,
भाड़ो भेज दे,

कैसे थारो भोग लगाऊँ, घर में कोणी आटो रे,
टोटे में मरुँ कसूता, तन पे वस्त्र पाट्यो रे,
करदे बेडा पार साँवरियाँ,
करदे बेडा पार साँवरियाँ, नैया है मझधार,
भाड़ो भेज दे,
भाड़ो भेज दे,साँवरियाँ थारे दर पे आनो है,
भाड़ो भेज दे,

सेठों का मेरा सेठ साँवरा, मैं तो निर्धन छोटो सो,
तेरी चाकरी कर ल्यूं बाबा, काम चला दे चोखो सो,
नौकर रख ले थारे दर पे,
नौकर रख ले थारे दर पे, बहुत बड़ी सरकार,
भाड़ो भेज दे,
भाड़ो भेज दे,साँवरियाँ थारे दर पे आनो है,
भाड़ो भेज दे,

फागण के मेले में बाबा, भीड़ माच रही भारी हो,
खाटू में थारे नाम की, गूंजे स किलकारी हो,
दामिनी परमिंदर चावे,
दामिनी परमिंदर चावे, करणा तेरा दीदार,
भाड़ो भेज दे,
भाड़ो भेज दे,साँवरियाँ थारे दर पे आनो है,
भाड़ो भेज दे,
मैं निर्धन लाचार बाबा, ओ तो सेठ बड़ो दातार,
भाड़ो भेज दे,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post