तेरी ऊँची है शान, मेरी बिगड़ी तू जान, तू ही है इस जग का विधाता।। सुन मेरी ये बात, बाबा ओ भोलेनाथ, तू ही पिता और तू ही मेरी माता।।
ओ भोलेनाथ, ओ शंभूनाथ,
मेरे सर पे तेरा हाथ, जैसे गौरा तेरे साथ।। भोले की जय जय, शिव जी की जय जय, पार्वती पति शिव जी की जय जय।।
हिमालय की वादियों में डेरा तेरा, डेरा तेरा, तू है मेरा बाबा, मैं हूँ बालक तेरा।।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
अरे, तू है मेरा बाबा, मैं हूँ बालक तेरा।। तेरे डमरू की जय जय, त्रिशूल की जय जय, तेरे ऊँचे-ऊँचे कैलाशों की जय जय।। भोले की जय जय, शिव जी की जय जय, पार्वती पति शिव जी की जय जय।।
जपता हूँ तेरा नाम, ओ भोले सुबह-शाम, और जपूँ माला तेरी, ओ बाबा तेरी।। तूने डूबती नैया पार लगा दी मेरी, तूने नैया पार लगा दी मेरी।। तेरे चंदा की जय जय, सूरज की जय जय, तेरे काले-काले सर्पों की जय जय।। भोले की जय जय, शिव जी की जय जय, पार्वती पति शिव जी की जय जय।।
भोले की जय जय शिव जी की जय जय | Kishan Bhagat | Bhole Ki Jay Jay Shiv Ji Ki Jay Jay | Shiv Bhajan