जब जब हम दादी का मंगल पाठ करते हैं भजन
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
साक्षात धणियाणी से हम, बात करते हैं,
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
जो मंगल पाठ कराते हैं, उनके रहते हर दम ठाठ,
जहाँ ये पाठ रहता है वह हो खुशियों की बरसात,
जब जब हम दादी की, जय जय कार करते है,
साक्षात धणियाणी से हम, बात करते हैं,
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
कोई चूड़ा लाता है, कोई चुनड़ी लाता है,
कोई गजरा लाता है, कोई मेहँदी लाता है,
जब जब हम दादी का, सिणगार करते हैं,
साक्षात धणियाणी से हम, बात करते हैं,
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
बधाई सब को मिलती है, खजाना हर कोई पाते हैं,
के दादी जी का कैलाशी, मिल कर लाड़ लड़ाते हैं,
जब जब दादी की मनुहार करते हैं,
साक्षात धणियाणी से हम, बात करते हैं,
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
साक्षात धणियाणी से हम, बात करते हैं,
जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं,
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|
Dadi Sati Bhajan Lyrics in Hindi