जादूगर पे जादू डारा हमारी राधा रानी

जादूगर पे जादू डारा हमारी राधा रानी भजन

 
जादूगर पे जादू डारा हमारी राधा रानी ने Jadugar Pe Jadu Dara Hamari Radha Rani Ne Lyrics

जादूगर पे जादू डारा हमारी राधा रानी ने,
जादूगर पे जादू डारा हमारी राधा रानी ने,
राधा रानी ने, राधा रानी ने,
राधा रानी ने, राधा रानी ने,
या छलिया को छल डारा,हमारी राधा रानी ने,
या छलिया को छल डारा,हमारी राधा रानी ने,

राधा छवि हिए लिए झूमे, राधा छवि हिए लिए झूमे,
प्रेम मगन मस्ती में घूमे, प्रेम मगन मस्ती में घूमे,
ऐसो दीवाना कर डारा, हमारी राधा रानी ने,
ऐसो दीवाना कर डारा, हमारी राधा रानी ने,
धा रानी ने, राधा रानी ने,
राधा रानी ने, राधा रानी ने,
या छलिया को छल डारा,हमारी राधा रानी ने,
या छलिया को छल डारा,हमारी राधा रानी ने,
जादूगर पे जादू डारा हमारी राधा रानी ने,

भूल गयो सारी चतुराई,भूल गयो सारी चतुराई,
बिन राधा कछु दे न सुहाई, बिन राधा कछु दे न सुहाई,
ऐसा मन में प्रेम भर डारा, हमारी राधा रानी ने,
ऐसा मन में प्रेम भर डारा, हमारी राधा रानी ने,
राधा रानी ने, राधा रानी ने,
राधा रानी ने, राधा रानी ने,
या छलिया को छल डारा,हमारी राधा रानी ने,
या छलिया को छल डारा,हमारी राधा रानी ने,
जादूगर पे जादू डारा हमारी राधा रानी ने, 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post