झुंझुनू में लगाकर बैठी जो दरबार है लिरिक्स Jhunjhu Me Laga Kar Baithi Jo Darbar Hai Lyrics

झुंझुनू में लगाकर बैठी जो दरबार है लिरिक्स Jhunjhu Me Laga Kar Baithi Jo Darbar Hai Lyrics

 
झुंझुनू में लगाकर बैठी जो दरबार है लिरिक्स Jhunjhu Me Laga Kar Baithi Jo Darbar Hai Lyrics

झुंझुनू में लगाकर बैठी जो दरबार है
वो झुँझन वाली मेरी पालनहार है
उनके ही इशारों चलता ये संसार है
पालनहार है खेवनहार है

बन जाए बिगड़ी सबकी ये बिगड़े काम बनाती
बच्चों को दादी अपने है पलकों पर बिठाती
इनकी ममता के आगे सब बेकार है
पालनहार है खेवनहार है

दुनिया में सतिया बहुत हैं सिरमौर है मेरी दादी
है कलयुग की अवतारी जिसे पूजे दुनिया सारी
भक्तों के भरती ये तो भण्डार है
पालनहार है खेवनहार है

दुनिया ठुकराए जिसको उसे दादी गले लगाती
जग में पहचान बने इस लायक मैया बनाती
अशोक के सर पे भी माँ तेरा हाथ है
पालनहार है खेवनहार है 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url