प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया, ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है साँवरे, लोग कहते है की मैं हु खुश नसीब,
श्याम प्रेमी हूँ मैं श्याम मेरे करीब, दिल जो तुमको दिया तो गलत क्या किया, ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है सँवारे, प्रेम में हार का भी अलग है मजा, कोई समजे ख़ुशी कोई समझे सजा, चैन भी खो दियाँ तो गलत क्या किया,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है सँवारे, है भरोसा मुझे श्याम आएंगे जरूर, प्यार अपना मोहित वो लुटाये गए जरूर, ये भरोसा किया तो गलत क्या किया, ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है साँवरे,
Prem Tumase Kiya To Galat Kya Kiya, Zindagi Ye Ab To Tere Naam Hai Saanvare,
Listen to this Shyam Bhajan/Sanjay Mittal Bhajan(Prem Tumse Kiya to Galat Kya Kiya) and Indulge in the Bhakti of Khatu Shyam and Get the blessing of Shyam Baba इस श्याम भजन/संजय मित्तल(प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया) को जरूर सुनिए और ज्यादा से ज्यादा Share कीजिये | SAV - 50012_Tr13013 Krishna Bhajan - Prem Tum Se Kiya Singer - Sanjay Mittal Digital Work - ViaNet Media Pvt.Ltd Lable - Banke Bihari Music ( BBM Series ) Copyright - Saawariya
Saroj Jangir : Lyrics Pandits विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।