कैसे भूलूंगा दादी मैं तेरा उपकार लिरिक्स Kaise Bhulunga Dadi Me Tera Upkar Bhajan Lyrics
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
माँ ऋणी रहेगा तेरा, हरदम मेरा परिवार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
घूम रही आँखों के आगे, बीते कल की तस्वीरें,
नाकामी और मायूसी ही साथी संगी हैं मेरे,
घूम रही आँखों के आगे, बीते कल की तस्वीरें,
नाकामी और मायूसी ही साथी संगी हैं मेरे,
दर दर भटक रहा था, माँ दर दर भटक रहा था
मैं बेबस और लाचार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कभी कभी तो सोचूँ, कैसे खेता टूटी नैया को,
अगर नहीं बनती तुम मैया, आकर मेरी खिवैया तो,
डूब ही जाती मेरी, माँ डूब ही जाती मेरी,
ये नैया तो मझधार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
बोझ तेरे अहसानों का, सोनू पर इतना ज्यादा है,
कम करने की कोशिश में, ये और भी बढ़ता जाता है,
माँ उतर ना पाए करजा, कभी उतर ना पाए करजा,
चाहे लूँ जनम हजार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
माँ ऋणी रहेगा तेरा, हरदम मेरा परिवार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
माँ ऋणी रहेगा तेरा, हरदम मेरा परिवार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
घूम रही आँखों के आगे, बीते कल की तस्वीरें,
नाकामी और मायूसी ही साथी संगी हैं मेरे,
घूम रही आँखों के आगे, बीते कल की तस्वीरें,
नाकामी और मायूसी ही साथी संगी हैं मेरे,
दर दर भटक रहा था, माँ दर दर भटक रहा था
मैं बेबस और लाचार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कभी कभी तो सोचूँ, कैसे खेता टूटी नैया को,
अगर नहीं बनती तुम मैया, आकर मेरी खिवैया तो,
डूब ही जाती मेरी, माँ डूब ही जाती मेरी,
ये नैया तो मझधार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
बोझ तेरे अहसानों का, सोनू पर इतना ज्यादा है,
कम करने की कोशिश में, ये और भी बढ़ता जाता है,
माँ उतर ना पाए करजा, कभी उतर ना पाए करजा,
चाहे लूँ जनम हजार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
माँ ऋणी रहेगा तेरा, हरदम मेरा परिवार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूंगा दादी, मैं तेरा उपकार,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- लहर लहर लहराई माँ की चुनर लहराई Lahar Lahar Laharayi Ma Ki Chunar Lyrics
- परचो बाँटे दादी बैठी बैठी झ्नुझुनु के दरबार लिरिक्स Paracho Bante Dadi Baithi Lyrics
- कैसी लागि चुनड़ी माँ बोलो तो सही लिरिक्स Kaisi Lagi Chunari Maa Bolo Lyrics
- ओड चुनरियाँ लाल बैठी है दादी सझधज के लिरिक्स Odh Chunariya Lal Bhajan Lyrics
- म्हारे आंगने में दादी जी थे आओ ते सही लिरिक्स Mhare Aangne Me Dadi Ji The Aao To Sahi Lyrics
- अगर मांगने गया कही तो जाये तुम्हारी शान जी लिरिक्स Agar Mangane Gaya Kahin Lyrics