खाटू वाले बाबा श्याम तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो खाटू वाले बाबा श्याम तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो
भारत वर्ष में सबसे सुंडर तेरा ही मंदिर लगे है दूर दूर से भक्त हैं आकर तेरे दर्शन को खड़े हैं ये ठंडी हवाएं मन शीतल हो जाए तेरे द्वार पे जो भी आये खाटू वाले बाबा श्याम तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो
तेरे मंदिर की छठा निराली कोई भी जाये ना खाली सच्चे मन से जो कोई आये दर्शन पाए सवाली ओ बाबा तुम्हारा ये सारा नज़ारा
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
लगे पर्वतों की शिखाएं खाटू वाले बाबा श्याम तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो
सारे दुःख हर लो इन भक्तों के आये कष्ट उठाके दर्शन दे दो तब जायेंगे भजन श्याम तेरे गा के तू ही तू सहारा हारे का सहारा तू ही तू सहारा ओ बाबा हमारा सारे दुःख हर लो जी खाटू वाले बाबा श्याम
तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो
बाबा तुम हो दया के सागर सारे जग के दाता अमित को बाबा तुमने बनाया तुम ही हो भाग्य विधाता तेरे बिन हमारा है जीवन ये सारा लगे बहती नदियों की धारा खाटू वाले बाबा श्याम तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो
खाटूवाले दर्शन दो | श्याम भजन | Amit sharma | Khatu Wale Darshan Do (Full HD video)
Khaatoo Vaale Baaba Shyaam Tere Darshan Ke Abhilaashee Aaye Hain Tere Dvaar Band Hain Darshan Do Khaatoovaale ...........
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।