खाटू वाले मुझे बुला ले भजन

खाटू वाले मुझे बुला ले अपने खाटू धाम भजन

 
खाटू वाले मुझे बुला ले भजन लिरिक्स Khatu Wale Mujhe Bula Le Apne Khatu Dham Lyrics

खाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लिया,
हार लिया मैं, हार लिया, श्याम धणी मैं हार लिया,
खाटू वाले मुझे बुलाले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लिया,

खाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लिया,
जब भी चाहा मन्ने कमाणा, हुयी सदा ही हानि स,
कैसे चाले गाड़ी मेरी, तेरे ते ना छानी स,
तेरे ते ना छानी स,तेरे ते ना छानी स,
जब भी चाहा मन्ने कमाणा, हुयी सदा ही हानि स,
कैसे चाले गाड़ी मेरी, तेरे ते ना छानी स,
तू तो जाणे सुणु मैं ताने,तू तो जाणे सुणु मैं ताने,
हो गया मैं बदनाम, श्याम मैं हार लिया
खाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लियाखाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लिया

हानि लाभ को जीवन में, समझूँ मैं तकदीर मेरी,
दिल से नहीं हटाऊँगा, कदे श्याम तस्वीर तेरी,
हानि लाभ को जीवन में, समझूँ मैं तकदीर मेरी,
दिल से नहीं हटाऊँगा, कदे श्याम तस्वीर तेरी,
चाहे रुला तू, चाहे हँसा तू,
चाहे रुला तू, चाहे हँसा तू,
जपूँगा तेरा नाम, श्याम मैं हार लिया,
खाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लियाखाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लिया

यो जीना के जीना स, कोई भी मेरे साथ नहीं,
दुनियाँ से कैसे कह दूँ, सिर पे तेरा हाथ नहीं,
यो जीना के जीना स, कोई भी मेरे साथ नहीं,
दुनियाँ से कैसे कह दूँ, सिर पे तेरा हाथ नहीं,
टूटे न विश्वाश किसी का, टूटे न विश्वाश किसी का,
सोचूँ सुबह शाम, श्याम मैं हार लिया,
खाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लियाखाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लिया

श्याम नाम तू रट 'जालान', सुनेगा दाता तेरी कदे,
यही सुने है ,यही सुनेगा, आज नहीं तो फेर कदे,
आज नहीं तो फेर कदे,आज नहीं तो फेर कदे,
श्याम नाम तू रट जालान' सुनेगा दाता तेरी कदे,
यही सुने है ,यही सुनेगा, आज नहीं तो फेर कदे,
हारे का ये ही सहारा, हारे का ये ही सहारा,
दिल को अपने थाम, श्याम मैं हार लिया,
खाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लियाखाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लियाहार लिया मैं, हार लिया, श्याम धणी मैं हार लिया,
खाटू वाले मुझे बुलाले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लिया,
खाटू वाले मुझे बुला ले, अपने खाटू धाम,
श्याम मैं हार लिया,

 
 
खाटू वाले हमें बुला ले,
इकबार खाटू धाम,
आसरो थारो है,
थारो है जी थारो है,
म्हने आसरो थारो है,
खाटू वाले हमे बुला ले,
इकबार खाटू धाम,
आसरो थारो है।

कृष्ण कला अवतारी तू,
भक्तो का हितकारी तू,
मात वचन हिय धारी तू,
भीम पुत्र बलकारी तू,
शीश के दानी महा बलवानी,
शीश के दानी महा बलवानी,
खाटू वाले श्याम,
आसरो थारो है,
खाटू वाले हमे बुला ले,
इक बार खाटू धाम,
आसरो थारो है।

मीरा के घर श्याम गयो,
दूध को प्यालो तुरत पियो,
जहर को अमृत बना दियो,
श्याम नाम ले मीरा पियो,
मीरा हो गयी अमर नाम ले,
मीरा हो गयी अमर नाम ले,
प्रेम किया निष्काम,
आसरो थारो है,
खाटू वाले हमे बुला ले,
इक बार खाटू धाम,
आसरो थारो है।

नरसी जी की टेर सुनी,
टूटी गाड़ी ठीक करी,
नानी बाई को भात भरयो,
भक्त की इच्छा पूरी करी,
हरष हरष गुण गावे नरसी,
लेकर तेरा नाम,
आसरो थारो है,
खाटू वाले हमे बुला ले,
इक बार खाटू धाम,
आसरो थारो है।

लाखो को तुमने तारे,
बड़े बड़े कारज सारे,
मन इच्छा फल वो पाते,
जो आवे तेरे द्वारे,
अटल चीर जी द्वार खड़ा है,
अटल चीर जी द्वार खड़ा है,
राख दास की आन,
आसरो थारो है,
खाटू वाले हमे बुला ले,
इक बार खाटू धाम,
आसरो थारो है।

खाटू वाले हमें बुला ले,
इकबार खाटू धाम,
आसरो थारो है,
थारो है जी थारो है,
म्हाने आसरो थारो है,
खाटू वाले हमे बुला ले,
इक बार खाटू धाम,
आसरो थारो है।
 

You may also like...
Next Post Previous Post