जरा प्यार से देख लो तुम भजन लिरिक्स

जरा प्यार से देख लो तुम भजन Jara Pyar Se Dekh Lo Tum Bhajan Lyrics


Jara Pyar Se Dekh Lo Tum Bhajan

जरा प्यार से देख लो तुम,
जरा प्यार से देख लो तुम,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।

तेरे नैन कटीले कजरारे,
तेरी बांकी अदा पे मन भटके,
ये भटकन जरा अटका दो,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।

मैंने सुना तुम रूप के रसीले,
ब्रज के हो तुम छैल छबीले,
ये रस जरा बरसा दो,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।

मैं बरसो से तड़प रही हूं,
तेरे दीदार को मचल रही हूं,
एक बार मुझे अपना लो,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।


Zara Pyar Se Dekh Lo Tum | ज़रा प्यार से देख लो तुम | Beautiful Shyam Bhajan | Devi Sangeeta Kishori

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भक्त और श्रीकृष्ण के बीच के गहरे प्रेम और आत्मीयता को प्रकट करता हुआ यह सुन्दर भजन भक्त की आत्मा अपने आराध्य से मिलने की तड़प और उसकी कृपा के लिए लालायित होती है। श्रीकृष्ण के रूप, उनकी मोहक बंशी और उनके नयन कटीले, हमारी आत्मा को आनंद और शांति का अनुभव कराते हैं। यह प्रार्थना हमें सिखाती है कि जब भक्त अपने ईश्वर को पूरे प्रेम और समर्पण से पुकारता है, तो उसे निश्चित रूप से अपने मन का चैन और आत्मिक सुख प्राप्त होता है। यही भक्ति की शक्ति और आध्यात्मिक जीवन का सार है।
 
Singer: Devi Sangeeta Kishori
Lyricist: Devi Sangeeta Kishori
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें