किसने तुझको सजाया साँवरे भजन

किसने तुझको सजाया साँवरे भजन

 
किसने तुझको सजाया साँवरे भजन Kisane Tujhko Sajaya Sanvare Bhajan Lyrics

किसने तुझको सजाया,
साँवरे, साँवरे, साँवरे मेरे श्याम,
जब देखूं तुझको भूल मैं जाऊं खुद को,
साँवरे, साँवरे, साँवरे मेरे श्याम,

आजा तेरी आज मैं नज़रें उतारूं,
साँवरे मैं तुझ पर लूण राई वारूँ,
दिल कहे बस मैं तुझको निहारूं
दिल मेरा तुझपे ही आया साँवरे,
साँवरे, साँवरे, साँवरे मेरे श्याम,
किसने तुझको सजाया,
साँवरे, साँवरे, साँवरे मेरे श्याम,

सर पे चँवर झूले साँवरे तिहारे,
काले काले मतवाले नैन कजरारे,
ज़ुल्फ़े घटाई सी छांया ये डाले,
सोना टीका मुखड़े का आया साँवरे,
साँवरे, साँवरे, साँवरे मेरे श्याम,
किसने तुझको सजाया,
साँवरे, साँवरे, साँवरे मेरे श्याम,

ऐसा सोचूं जब जब तुमको निहारूं
अपने ये ज़िंदगानी तुमपे ही वारूँ,
चरणों में रह के तेरे ज़िन्दगी संवारु
साया तेरा विशु पे भी छाया सांवरे
साँवरे, साँवरे, साँवरे मेरे श्याम,
किसने तुझको सजाया,
साँवरे, साँवरे, साँवरे मेरे श्याम,




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post