तुमको भूलूँ अब नहीं नाथ दास पर ऐसी कृपा करो भजन
तुमको भूलूँ अब नहीं नाथ, दास पर ऐसी कृपा करो,
ऐसी कृपा करो, दास पर ऐसी कृपा करो,
विकल रहूँ दरशन बिनु तेरे, ऐसी आग लगा दो मेरे,
जिन्दा रह ना सकूँ एक पल, ऐसी लगन भरो,
तुमको भूलूँ अब नहिं नाथ, दास पर ऐसी कृपा करो,
ऐसी कृपा करो, दास पर ऐसी कृपा करो,
चाहूँ स्वर्ग नरक में डारो, सुख चाहूँ तो दुख मत यरे,
प्यारे लगते रहो मुझे तुम, दूजी चाह हरो,
तुमको भूलूँ अब नहिं नाथ, दास पर ऐसी कृपा करो,
ऐसी कृपा करो, दास पर ऐसी कृपा करो,
माँ माँ कह बालक अकुलावे, ले गोदी झट हृदय लगावे,
आप अनन्त जनम की माता, धीरज काहे,
तुमको भूलूँ अब नहिं नाथ, दास पर ऐसी कृपा करो,
ऐसी कृपा करो, दास पर ऐसी कृपा करो,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं