(मुखड़ा) लगा, दादी चरणों का ध्यान, लगा, दादी चरणों का ध्यान, अपने बच्चों को देती ये, अपने बच्चों को देती ये, मुँह माँगा वरदान, लगा, दादी चरणों का ध्यान, लगा, दादी चरणों का ध्यान।।
(अंतरा) झुंझुनू जाकर देखो, शरण में आकर देखो, हाथ ये सिर पर रख दे, कि सिर को झुकाकर देखो,
अगर संकट हो भारी, तो ध्याकर माँ को देखो, ये दौड़ी-दौड़ी आती, बुलाकर माँ को देखो, अमृत की बरसात ये करती, अमृत की बरसात ये करती, ऐसी दया-निधान, लगा, दादी चरणों का ध्यान, लगा, दादी चरणों का ध्यान।।
ये धोरा की महारानी, बना झुंझुनू राजधानी, स्वर्ण सिंहासन बैठी, करे सबकी निगरानी,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
ये सच्चा न्याय चुकावे, देख लो अर्जी देकर, नजर में सेठाणी के, सभी हैं एक बराबर, ऐसी सेठाणी के आगे, ऐसी सेठाणी के आगे, झूठी सबकी शान, लगा, दादी चरणों का ध्यान, लगा, दादी चरणों का ध्यान।।
हैं जितने ज्ञानी-ध्यानी, करे माँ, तेरा सुमिरण, वो ‘दादी-दादी’ जपते, चरण का करते वंदन,
बने गर सागर स्याही, कलम वन हो उपवन, तेरे श्री चरण की महिमा, का ना हो पूरा वर्णन, अज्ञानी कैलाशी को दे, अज्ञानी कैलाशी को दे, तेरा प्रेम महान, लगा, दादी चरणों का ध्यान, लगा, दादी चरणों का ध्यान।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) लगा, दादी चरणों का ध्यान, लगा, दादी चरणों का ध्यान, अपने बच्चों को देती ये, अपने बच्चों को देती ये, मुँह माँगा वरदान, लगा, दादी चरणों का ध्यान, लगा, दादी चरणों का ध्यान।।
लगा दादी चरणों में ध्यान ~ New Dadi Bhajan ~ Vikash Sugadh ~ Sci Bhajan Official
Title :- Laga Dadi Charno Me Dhyan Singer :- Vikash Sugadh Lyrics :- Kailashi Music :- DIpankar Saha Producer :- Shyam Agarwal