भूखा उठाता पर ना भूखा सुलाता है,
अकेला ही होके सारे जग को खिलाता है,
दयालुओ को देता पापियों को भी देता है,
मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है,
माँ बाप जैसा प्यार करता है जहान को,
लाखों है बुराइया फिर भी पाले इंसान को,
प्यासी धरती पर ये तो पानी बरसाता है,
रोज ही सुबहा के साथ सूरज उगाता है,
अँधेरा मिटाये चमक चाँद को ये देता है,
छोड़ दे तू आस जग की दिल से पुकार ले,
है ये सच्चा साथी तेरी जिंदगी सवार दे,
एक बार प्रेम से तू इनको निहार ले,
चरणों में इनके तू जिंदगी गुजार ले,
अमीरो को देता ये गरीबो को भी देता है,
क्या मांगना है टोनी सुन जरा ध्यान से,
सेवा में लगाए रखना मांग श्री श्याम से,
दीन दुखियो के काम जो आता है,
कृष्ण कन्हैया के मन को वो भाता है,
ऐसे प्रेमियों को ये तो बाहों में भर लेता है,
अकेला ही होके सारे जग को खिलाता है,
दयालुओ को देता पापियों को भी देता है,
मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है,
माँ बाप जैसा प्यार करता है जहान को,
लाखों है बुराइया फिर भी पाले इंसान को,
प्यासी धरती पर ये तो पानी बरसाता है,
रोज ही सुबहा के साथ सूरज उगाता है,
अँधेरा मिटाये चमक चाँद को ये देता है,
छोड़ दे तू आस जग की दिल से पुकार ले,
है ये सच्चा साथी तेरी जिंदगी सवार दे,
एक बार प्रेम से तू इनको निहार ले,
चरणों में इनके तू जिंदगी गुजार ले,
अमीरो को देता ये गरीबो को भी देता है,
क्या मांगना है टोनी सुन जरा ध्यान से,
सेवा में लगाए रखना मांग श्री श्याम से,
दीन दुखियो के काम जो आता है,
कृष्ण कन्हैया के मन को वो भाता है,
ऐसे प्रेमियों को ये तो बाहों में भर लेता है,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सांवरा हारे का बाबा तू सहारा लिरिक्स Sanwara Hare Ka Baba Tu Sahara Lyrics
- राधा वल्लभ की अखियां जादू कर गई लिरिक्स Radha Vallabh Ki Akhiya Jaadu Kar Gai Lyrics
- श्याम ने नारी रूप बनायो लिरिक्स Shyam Ne Nari Rup Banaayo Lyrics
- मैं क्या कहूँ ओ सांवरे इस बात से ज्यादा लिरिक्स Main Kya Kahu O Sanware Lyrics
- तू इतना दूर क्यों है श्याम लिरिक्स Tu Itana Door Kyo Hai Lyrics
- कृष्ण कहने से तर जाएगा लिरिक्स Krishna Kahane Se Tar Jayega Lyrics