वृन्दावन जाना सीख लिया लिरिक्स Vrindavan Jana Seekh Liya Lyrics
जप राधे राधे नाम, चिंता हर लेंगे श्याम,
जप राधे राधे नाम, चिंता हर लेंगे श्याम,
चिंता नहीं किसी बात की, सरकार श्री राधा रानी है,
सरकार श्री राधा रानी है, सरकार श्री राधा रानी है,
इनके श्री चरणों में, मैंने सारी उम्र बितानी है,
मैंने सारी उम्र बितानी है, मैंने सारी उम्र बितानी है,
सारे कष्टों का निपटारा मैंने कराना सीख लिया,
सारे कष्टों का निपटारा मैंने कराना सीख लिया,
वृन्दावन जाना,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
जब जब गिरता था जीवन की राहों में,
जब जब गिरता था जीवन की राहों में,
झट से थामा कृष्णा ने बाँहों में,
झट से थामा कृष्णा ने बाँहों में,
जब अकेला छोड़ा जग ने, श्याम ने गोदी उठा लिया,
जब अकेला छोड़ा जग ने, श्याम ने गोदी उठा लिया,
वृन्दावन जाना,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
पतितों को भी पावन बनाते बिहारी हैं,
निर्मल मन में ही समाते बिहारी हैं,
पतितों को भी पावन बनाते बिहारी हैं,
निर्मल मन में ही समाते बिहारी हैं,
नैनों की यमुना गंगा में मैंने नहाना सीख लिया,
नैनों की यमुना गंगा में मैंने नहाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
पागल की सदियों से तुम संग यारी है,
पागल की सदियों से तुम संग यारी है,
पारस के मन भाये रसिक बिहारी हैं,
श्री हरिदास की लाड़ली की महिमा को गाना सीख लिया,
श्री हरिदास की लाड़ली की महिमा को गाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
जप राधे राधे नाम, चिंता हर लेंगे श्याम,
चिंता नहीं किसी बात की, सरकार श्री राधा रानी है,
सरकार श्री राधा रानी है, सरकार श्री राधा रानी है,
इनके श्री चरणों में, मैंने सारी उम्र बितानी है,
मैंने सारी उम्र बितानी है, मैंने सारी उम्र बितानी है,
सारे कष्टों का निपटारा मैंने कराना सीख लिया,
सारे कष्टों का निपटारा मैंने कराना सीख लिया,
वृन्दावन जाना,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
जब जब गिरता था जीवन की राहों में,
जब जब गिरता था जीवन की राहों में,
झट से थामा कृष्णा ने बाँहों में,
झट से थामा कृष्णा ने बाँहों में,
जब अकेला छोड़ा जग ने, श्याम ने गोदी उठा लिया,
जब अकेला छोड़ा जग ने, श्याम ने गोदी उठा लिया,
वृन्दावन जाना,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
पतितों को भी पावन बनाते बिहारी हैं,
निर्मल मन में ही समाते बिहारी हैं,
पतितों को भी पावन बनाते बिहारी हैं,
निर्मल मन में ही समाते बिहारी हैं,
नैनों की यमुना गंगा में मैंने नहाना सीख लिया,
नैनों की यमुना गंगा में मैंने नहाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
पागल की सदियों से तुम संग यारी है,
पागल की सदियों से तुम संग यारी है,
पारस के मन भाये रसिक बिहारी हैं,
श्री हरिदास की लाड़ली की महिमा को गाना सीख लिया,
श्री हरिदास की लाड़ली की महिमा को गाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया,बरसाना जाना सीख लिया,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ऊबो थारी हाजरी बजाऊँ साँवरा लिरिक्स Thari Hajiri Bajau Sanvara Lyrics
- ओ कब जाऊंगा बृज धाम लिरिक्स Kab Aaunga Brijdham Bhajan Lyrics
- हम गरीबों से रखता है यारी लिरिक्स Hum Garibo Se Rakhta Hai Yari Bhajan Lyrics
- लल्ला की बांटो रे बधाई लिरिक्स Lalla Ki Banto Re Badhai Bhajan Lyrics
- आशीष श्रीवास्तव-आजा साँवरियाँ लिरिक्स Lyrics Aashish Shrivastava Bhajan Aaja Sanvariya
- मेरा तो साथी खाटू वाला है लिरिक्स Mera To Sadhi Khatuwala Hai Bhajan Lyrics