मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले भजन
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले,
एक तू एक मैं, एक चाहत तेरी,
एक तू एक मैं, एक चाहत तेरी,
इसके आगे है कोई नजारा नहीं,
इसके आगे है कोई नजारा नहीं,
तेरी भक्ति में बंध कर चला आया हूँ,
तेरी भक्ति में बंध कर चला आया हूँ,
कौन जाने कदम फिर चले ना चले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले,
जब तलक चलती धड़कन, ये संसार है,
जब तलक चलती धड़कन, ये संसार है,
साँस थमते नजारा ये बेकार है,
साँस थमते नजारा ये बेकार है,
इस जुबा से जपू मैं नाम हर घड़ी,
कौन जाने ये लाल फिर हिले ना हिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले,
आखिरी तुमसे नरसी की विनती यही,
आखिरी तुमसे नरसी की विनती यही,
अपनी बाँहों में हमको उठा लीजिये,
अपनी करुणा से गुलशन खिला दो मेरा,
कौन जाने दुबारा खिले ना खिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले,
मंगलवार स्पेशल भजन : बाबा लगा ले गले | Naresh Narsi | Most Popular Hanumanji Bhajan
mere baaba too mujhako laga le gale,
mere baaba too mujhako laga le gale,
kaun jaane tera dar mile na mile
kaun jaane ye mauka mile na mile,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं