मेरै लगी कालजे चोट किशोरी भजन

मेरै लगी कालजे चोट किशोरी राधा की भजन

मेरै लगी कालजे चोट किशोरी राधा की लिरिक्स Mere Lagi Kalaje Chot Kishori Radha Ki Lyrics

मेरै लगी कालजे चोट किशोरी राधा की
गयी मार नशीली चाल रै गोरी राधा की

तकदीरो के सौदे पर है दिल के सौदे भारी
गावल गुजरिया जाने अपनी राधा है मतवारी
सरे ब्रज मैं चर्चा होरी राधा की

नशा प्रेम का ऐसा ऊधो नहीं उतरता चढ़के
जित देखु उत राधा दिखे प्रेम का अक्षर पढ़के
अब ना छूटे प्रेम की डोरी राधा की

राधा की अभिलाषा है ना मांगू माखन मिश्री
कमल सिंह नन्द बाबा बिसरे मैया यशोदा बिसरी
खूब जमेगी जोड़ी मोरी राधा की 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

You may also like
Next Post Previous Post