मेरा साथी खाटूवाला है भजन लिरिक्स

मेरा साथी खाटूवाला है भजन लिरिक्स

 
मेरा साथी खाटूवाला है लिरिक्स Mera Sathi Khatuwala Hai Lyrics

मेरा साथी खाटूवाला है ना हिस्से आयी हार मेरे
भीड़ पड़ी मैं सहारा देते बाबा लखदातार मेरे

जीवन की नैया मेरी जब जब डोली
हारे के सहारे की जय मन बोली
बाबा ने राखी मेरी लाज अनमोली
बात आवाज की आज मन मैं खोली
करे हर दम बेड़े पार मेरे

सर पे रहती खाटूवाले की छाया
श्याम कसम मेरी आनंद काया
बड़े बड़ो से सुनने मैं आया
सबके अंदर भगवन बताया
अब खुल गए घाट के द्वार मेरे

दूर रहे से हर दुख अँधियारा
दिल मैं बसाया श्री श्याम द्वारा
सच्चे मन से जब भी पुकारा
तभी दिया है बाबा ने सहारा
दिए सारे कारज सार मेरे

श्याम सांवरा खाटूवाला
झटपट खोल दे किसमत का ताला
करलो कमल सिंह प्रेम निराला 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


+

एक टिप्पणी भेजें