बालाजी आ जाओ तुम मन के मंदिर भजन

बालाजी आ जाओ तुम मन के मंदिर में भजन


Balaji Aa Jaao Tum Man Ke Mandir Me

तुम मन के मंदिर में,
रामलला संग रहते हो,
संकट की हर घड़ियों में,
साथ मेरे तुम रहते हो।
बालाजी आ जाओ,
आकर दर्शन दे जाओ,
तुम मन के मंदिर में,
रामलला संग रहते हो।

भूल हुई है लाखों मुझसे,
फिर भी कृपा बरसाते हो,
मेरी भूल भुलाकर तुम,
चरणों से लगाते हो।
बालाजी आ जाओ,
आकर दर्शन दे जाओ,
तुम मन के मंदिर में,
रामलला संग रहते हो।।

बाबा ने सब है दिया,
कोई ना शिकायत है,
धन ना दौलत चाहूं मैं,
मांगूं भक्ति विरासत में।
बालाजी आ जाओ,
आकर दर्शन दे जाओ,
तुम मन के मंदिर में,
रामलला संग रहते हो।

देर न कर तू जल्दी चल,
हनुमत के अब होंगे दर्शन,
बालाजी वहीं पे मिलें,
भजन राम के जहां पे चलें।
बालाजी आ जाओ,
आकर दर्शन दे जाओ,
तुम मन के मंदिर में,
रामलला संग रहते हो।

मात-पिता और बंधु सखा,
सब कुछ मेरे तुम ही हो,
छोटे से इस जीवन में,
हर शुरुआत तुम्हीं से हो
बालाजी आ जाओ,
आकर दर्शन दे जाओ,
तुम मन के मंदिर में,
रामलला संग रहते हो।
तुम मन के मंदिर में,
रामलला संग रहते हो,
संकट की हर घड़ियों में,
साथ मेरे तुम रहते हो।
बालाजी आ जाओ,
आकर दर्शन दे जाओ,
तुम मन के मंदिर में,
राम लला संग रहते हो।


BALAJI AA JAO | TUM MAN KE MANDIR ME | PANDIT MANOJ NAGAR | NEW HANUMAN BHAJAN |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post