मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो भजन
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
गंगा मैया, हो गंगा मैया,
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में चारों धाम, ओ गंगा मैया धीरे बहो,
गंगा मैया, हो गंगा मैया,
उछल उछल मत मारो हिचकोले, देख हिचकोले मेरा मनवा डोले,
उछल उछल मत मारो हिचकोले, देख हिचकोले मेरा मनवा डोले,
मेरी नैया में चारों धाम गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
टूटी फूटी काट की नैया, तुम बिन मैया कोण खिवैया,
टूटी फूटी काट की नैया, तुम बिन मैया कोण खिवैया,
मेरी नैया बीच मजधार ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
दिन दुखी के ये रखवाले, दुष्टों को भी तारने वाले,
दिन दुखी के ये रखवाले, दुष्टों को भी तारने वाले,
अब आये हैं मेरे धाम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो
गंगा मैया, हो गंगा मैया,
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में चारों धाम, ओ गंगा मैया धीरे बहो,
गंगा मैया, हो गंगा मैया,
उछल उछल मत मारो हिचकोले, देख हिचकोले मेरा मनवा डोले,
उछल उछल मत मारो हिचकोले, देख हिचकोले मेरा मनवा डोले,
मेरी नैया में चारों धाम गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
टूटी फूटी काट की नैया, तुम बिन मैया कोण खिवैया,
टूटी फूटी काट की नैया, तुम बिन मैया कोण खिवैया,
मेरी नैया बीच मजधार ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
दिन दुखी के ये रखवाले, दुष्टों को भी तारने वाले,
दिन दुखी के ये रखवाले, दुष्टों को भी तारने वाले,
अब आये हैं मेरे धाम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो
मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो
Shree Ram Bhajan - मेरी नैया में लक्ष्मण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो - NONSTOP BHAJAN - Hindi Bhajan
जीवन की यह नाव टूटी-फूटी है और बिना गंगा मैया के सहारे कोई इसे पार नहीं कर सकता। गंगा मैया को जीवन की सभी समस्याओं और पापों को धोने वाली मां के रूप में देखा गया है, जो दीन-दुखियों की रक्षा करती है और दुष्टों को भी संहारती है। लक्ष्मण और राम के सहारा से जीवन की नैया सुरक्षित होकर चारों धामों तक साधकों को पहुंचाए। भजनकार गंगा मैया से धीरे-धीरे बहने का आग्रह करता है जिससे जीवन की नैया न डोले और भक्तों का मन स्थिर एवं अनुभूतिपूर्ण रहे। यह भजन सरल शब्दों में जीवन की यात्रा में ईश्वर के संरक्षण और भक्त की निर्भरता को गीतात्मक रूप से प्रस्तुत करता है।
Song - Meri Naiya me Lakshman Ram Ganga Maiya
Singer - Ashish Chandra Shastri
Album – SHREE RAM BHAJAN - TOP RAM BHAJAN
Label – Ganga Cassette
Singer - Ashish Chandra Shastri
Album – SHREE RAM BHAJAN - TOP RAM BHAJAN
Label – Ganga Cassette
यह भजन भी देखिये
