मुझको मैया समझ ना आये भजन

मुझको मैया समझ ना आये भजन

 
मुझको मैया समझ ना आये Mujhko Maiya Samajh Na Aaye Lyrics

मुझको मैया समझ ना आये, कौन सा ऐसा करूँ उपाय,
मुझको तुम बेटा बुलाने लगे, मेरे घर भी तू आने जाने लगे,
कौन सा ऐसा काम करूँ जो तेरी नज़रों में चढ़ जाए,
तेरे लाडलों में इक मैया मेरा नाम भी जुड़ जाए,
मुझ पे तुम ममता लुटाने लगे, मैया, मुझ पे तुम ममता लुटाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे, मेरे घर भी तू आने जाने लगे,

अवगुण और अज्ञान भरा है दिल में इसे मिटा दे तूँ,
आँखों के आगे माया का परदा पड़ा है इसे हटा दे तूँ,
अवगुण और अज्ञान भरा है दिल में इसे मिटा दे तूँ,
आँखों के आगे माया का परदा पड़ा है इसे हटा दे तूँ,
मुझ को नजर तुम आने लगे, हो मैया मुझ को नजर तुम आने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे, मेरे घर भी तू आने जाने लगे,

स्वारथ का संसार है मैया, झूठी प्रीत लगाता है,
मैं तो बस इतना चाहूँ जो मेरा तुमसे नाता है,
स्वारथ का संसार है मैया, झूठी प्रीत लगाता है,
मैं तो बस इतना चाहूँ जो मेरा तुमसे नाता है,
नाता सोनू से निभाने लगे, मैया, नाता सोनू से निभाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे, मेरे घर भी तू आने जाने लगे,
मुझको मैया समझ ना आये, कौन सा ऐसा करूँ उपाय,
मुझको तुम बेटा बुलाने लगे, मेरे घर भी तू आने जाने लगे,
कौन सा ऐसा काम करूँ जो तेरी नज़रों में चढ़ जाए,
तेरे लाडलों में इक मैया मेरा नाम भी जुड़ जाए,
मुझ पे तुम ममता लुटाने लगे, मैया, मुझ पे तुम ममता लुटाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे, मेरे घर भी तू आने जाने लगे,


मुझको मैया समझ ना आये Mujhko Maiya Samajh Na Aaye

 
 Mata Rani Bhajan : Mujhko Maiya Samajh Na Aaye Singer : Shrinivas Sharma Lyricist : Sunil Gupta (Sonu) Presented By : Saurabh-Madhukar Music Label : Sur Saurabh Industries.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post