तेरे दर पे खुलते नसीबों के ताले भजन

तेरे दर पे खुलते नसीबों के ताले लिरिक्स Tere Dar Pe Khulate Nasibon Ke Tale Lyrics

 
तेरे दर पे खुलते नसीबों के ताले लिरिक्स Tere Dar Pe Khulate Nasibon Ke Tale Lyrics

तेरे दर पे खुलते नसीबों के ताले,
तेरी ज्योत करती घरों में उजाले,
तेरे रंग देखे हैं हमने निराले,
उड़ा देती ग़म के बादल तू काले,
तेरे दरबार की हम रहें हैं महिमा अब गा भवानी माता,
दया का हम सभी पर,
अनोखा रस दे बरसा भवानी माता,
भवानी माता भवानी माता,
भवानी माता भवानी माता भवानी माता,
तेरे दरबार की हम रहें हैं महिमा अब गा भवानी माता,

बड़ी महिमा माँ माँ,
सुनी तेरी माँ माँ माँ,
यहां झुकता माँ माँ,
सारा जहाँ
बड़ी महिमा माँ माँ,
सुनी तेरी माँ माँ माँ,
यहां झुकता माँ माँ,
सारा जहां,

अंबे महा माया शरण जो भी आया,
उसे पार भव से माँ तूने लगाया,
हमें भी भरोसा तुम्ही पे है मैया,
कभी तो तरेगी-हमारी भी नैया,
कभी तो तरेगी हमारी भी नैया,
हमारी भी नैया,

तेरे दरबार की हम रहें हैं महिमा अब गा भवानी माता,
भवानी माता भवानी माता,
भवानी माता भवानी माता भवानी माता,
तेरे दरबार की हम रहें हैं महिमा अब गा भवानी माता,

जय हो,
तेरा भवानी माँ दिल है विशाल,
करती करिश्में तू है बेमिसाल,
उपकार जग में तेरे बेहिसाब,
रहमतों का तेरी है ढंग लाजवाब,
सुनो विनती माँ माँ,
कभी पकड़ो बांह बांह,
कोई दानी तुझ जैसा और कहाँ,

कला कोई माता अब तू दिखा दे,
ये गमगीन चेहरे ज़रा सी हँसा दे,
खजानों में तेरे कमी तो नहीं माँ,
ये संकट की आंधी थमी क्यूँ नहीं
माँ थमी क्यूँ नहीं माँ,

ये आँखों से आंसू बहते जो -माता,
कथा दर्दे दिल की
कहते वो माताकथा दर्दे दिल की
कहते वो माता,
कहते वो माता,
हमें भी प्यार देदे सुखी संसार देदे,
भवानी माता भवानी माता,
भवानी माता भवानी माता,
भवानी माता भवानी माता,,
तेरे दर पे खुलते नसीबों के ताले,
तेरी ज्योत करती घरों में उजाले,
तेरे रंग देखे हैं हमने निराले,
उड़ा देते ग़म के बादल तू काले,
तेरे दरबार की हम रहे हैं महिमा अब गा,
भवानी माता -भवानी माता भवानी माता,
भवानी माता भवानी माता भवानी माता,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें