राधे राधे बोल श्याम आएँगे

राधे राधे बोल श्याम आएँगे भजन

 
राधे राधे बोल श्याम आएँगे भजन Poonam Didi Bhajan Radhey Radhey Bol Lyrics

राधे राधे बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे,
वृन्दावन कहाँ दूर है, बरसाना कहाँ दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है, राधें राधें बोल श्याम आएँगे,

निकलेगा तेरी भगति का परिणाम, तेरे घर भी आएँगे घनश्याम,
बस याद कर, फरियाद कर, ना यूँ जीवन बर्बाद कर,
बीतें दिन लौट ना आएँगे, राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे,

ना देखे कोई धर्म करम ना जात, जाने बस भक्तों के दिल की बात,
वो सब जान ले, पहचान ले, वो सब जान ले, पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले, फिर आकर गले लगाएँगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे।।

लाखों में किसी एक को चुनते है, अन्दर की आवाज को सुनते है,
सब जान ले, पहचान ले, इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगाएँगे, राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे,

प्रेम के आंसू जिनके बहते है, उनके तो हरी अंग संग रहते है,
मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ, मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ,
राधा जु की खासम ख़ास हूँ, सुनकर प्रभु देर ना लाएंगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे।।
राधे राधे बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे,
वृन्दावन कहाँ दूर है, बरसाना कहाँ दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है, राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे,




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post