प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना भजन लिरिक्स विधि देशवाल

प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना भजन लिरिक्स विधि देशवाल

 
प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना लिरिक्स Prabhu Ji Meri Laagi Lagan Lyrics VIDHI DESHWAL

लागी लगन मत तोडना, लागी लगन मत तोडना,
प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
प्रभु जी, हरी जी मेरी,
प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
तू ही मेरा सेठ साहूकार है,
सेठ साहूकार है, सेठ साहूकार है,
तू ही मेरा सेठ साहूकार है,
सेठ साहूकार है, सेठ साहूकार है,
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना, प्यारे,
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना, प्यारे,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
नदिया हैं गहरी, नाँव पुरानी,
नाँव पुरानी, नाँव पुरानी,
बीच भंवर मत छोड़ना, प्यारे,
बीच भंवर मत छोड़ना, प्यारे,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
सब दर छोड़ तेरे दर आया,
तेरे दर आया, तेरे दर आया,
सब दर छोड़ तेरे दर आया,
तेरे दर आया, तेरे दर आया,
बाँह पकड़ मत छोड़ना,
बाँह पकड़ मत छोड़ना,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
लागी लगन मत तोडना,
लागी लगन मत तोडना,
प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
प्रभु जी, हरी जी मेरी,
प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना,
हरी जी मेरी लागी लगन मत तोडना, 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

2 टिप्पणियां

  1. Yah bhajan dil ko chhu leta h
  2. हृदय को छू लेने वाला भजन आप से उम्मीद रखते हैं अच्छे-अच्छे भजन श्री कृष्ण भगवान जी के हमें पहुंचाएंगे जय श्री कृष्णा